देवघर : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले पुष्पा मूवी स्टाइल में गांजा तस्करी कर लाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, श्रावण माह को देखते हुए झारखंड के देवघर बाबा नगरी में जुटने वाले शिव भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में गांजा की तस्करी करने की योजना बनायी गयी. लेकिन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना पुलिस ने यात्री बस से गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया कि यह गांजा तस्करी की योजना फिल्म पुष्पा की तर्ज पर बनायी गयी थी. तस्करों ने भगवान की तस्वीर लगे फ्रेम के पीछे छिपाकर गांजा को देवघर भेजने की योजना बनायी थी. लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर बहरमपुर से भाया सिउड़ी झारखंड के देवघर जाने वाली यात्री बस पर छापामारी अभियान चलाया. छापामारी में गांजा के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गांजा को भगवान की फ्रेम वाली तस्वीर के पीछे छिपाकर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में से दो बीरभूम और एक बाहरी बताया जा रहा है. पुलिस ने तस्करों के पास से कई बैग भरकर भगवान की तस्वीरें बरामद की है. सूत्रों के मुताबिक, बहरमपुर से बीरभूम कॉरिडोर पर गांजा की तस्करी हो रही थी.
वहीं, बीरभूम एसपी अमनदीप ने मीडिया को बताया कि हम लोगों ने यात्री बस से गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बहरमपुर से यात्री बस के जरिए भगवान की तस्वीर की आड़ में गांजा झारखंड भेजने की ताक में थे. लेकिन इससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. तीनों गिरफ्तार आरोपियों को रामपुरहाट थाना लाया गया है.
फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि कितनी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही नलहाटी पुलिस ने झारखंड जा रही एक यात्री बस से साढ़े बाईस किलो गांजा जब्त किया था. इस केस में एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ था, जिसका नाम नियाज शेख था. एक बार फिर जिला पुलिस ने रामपुरहाट में यात्री बस से गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.