झारखंड : देवघर में कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 श्रद्धालुओं की मौत

Deoghar-Kawariya-Accident

देवघर : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत की आधिकारिक सूचना है. इसके अलावा 23 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. इनमें कई गंभीर रूप से भी घायल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

देवघर एसडीओ रवि कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी. इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

एसडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर ही बस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में फिलहाल 23 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं.