देवघर : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं से पूरा गांव सहम गया. गम में डूब गया. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल और झाड़ी से घिरे नवनिर्मित सिंचाई कूप में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. इसकी सूचना तुरंत मोहनपुर थाने को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की.
मृतक की पहचान तेलभंगा बुढ़ियारी गांव के सनोज यादव (28) के रूप में हुई है. वह 8 दिन से लापता था. परिजनों ने बताया कि सनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था. अचानक उसका गायब हो जाना और फिर इस हाल में शव का मिलना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
कुआं से निकले शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को खाट के सहारे कंधे पर लादकर वाहन तक पहुंचाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
इसी के कुछ देर बाद इसी गांव में दूसरी सनसनीखेज घटना घट गयी. लगभग 28 साल की महिला विमली देवी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि दोनों घटनाओं के पीछे प्रेम-प्रसंग की कड़ी जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है और घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना के बाद दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.