देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाये गये श्रावणी मेला कार्यालय का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया. सीएस ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराने के साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र के स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविर के सुचारू रूप से संचालित किये जाने को लेकर मेला कार्यालय बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि मेला के दौरान प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सकों और पारा कर्मियों के लिए आवासन की व्यवस्था कर ली गयी है, साथ ही उनकी ड्यूटी से संबंधित सभी कार्यों के सफल संचालन के लिए अलग- अलग प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि मेला कार्यालय के लिए टोल फ्री नंबर 9102405761 भी जारी कर दिया है, जिस पर स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की सहायता के लिए भी कॉल कर सकते हैं.
श्रावणी मेला प्रभारी डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कुल 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविर बनाया है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 15- 15 दिनों के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों और पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सकों और कर्मियों का सेवा रोस्टर के अनुसार 24 घंटे सेवा ली जायेगी.
मौके पर एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ संचयन, डॉ अभय कुमार यादव, डॉ मनीष शेखर, डॉ गणेश कुमार, अरुण चौधरी, तरुण कुमार तिवारी, कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा, कांग्रेस मंडल, अनिमेष घोष, विजय प्रसाद, बबलू कुमार मौजूद थे.