मध्य प्रदेश : दमोह में पटरी से उतरी मालगाड़ी, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

Derail-Mp

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है। दमोह जिले के पथरिया के पास शाम करीब 6.30 बजे कटनी से सागर आ रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बतया जा रहा है कि मालगाड़ी के सात वैगन ट्रैक पर पलट गए। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पटरियों, स्लीपरों व ओएचई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते सागर, दमोह, कटनी रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बों के पहिए भी अलग होकर ट्रैक पर बिखर गए और उनसे कोयला भी बाहर निकलकर फैल गया। बताया जा रहा है लगभग आधा किलोमीटर तक के दर्जनों खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आठ ट्रेनें डायवर्ट : इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द की गईं और आठ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधिकारी करीब 6 घंटे में एक ट्रैक चालू होने की संभावना जाता रहे हैं। आप नीचे दी गई सूचे के माध्यम से प्रभावित ट्रेनों के नाम व नंबर देख सकते हैं।

ये ट्रेन होंगी प्रभावित :

22181 जबलपुर से दिल्ली जाने वाली निजामुद्दीन ट्रेन होगी प्रभावित, दमोह में खड़ी है गाड़ी
22161 भोपाल से दमोह आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस
12186 रीवा से भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस
01885 बीना दमोह पैसेंजर
20803 विशाखापट्टनम अमृतसर ट्रेन
18478 उत्कल एक्सप्रेस
11272 भोपाल इटारसी ट्रेन

हाल में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी मालगाड़ी दो डिब्बों के पटरी ले उतरने की खबर सामने आई थी। यह घटना एक ‘साइड लाइन’ पर हुई थी, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक घटना अलीगढ़ के पास हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *