नई दिल्ली : पहलगाम आतंकवादी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, जिससे बौखलाए पाक ने भारत पर हमला किया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल सीमा पर शांति है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है.
सोमवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस को संबोधित किया. जिसमें बताया कि पाकिस्तानी हमले का भारतीय सेना ने तगड़ा जवाब दिया. जिसमें पाकिस्तान के एयरफील्ड को तबाह कर दिया गया. प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया, पाक हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल के प्रेजेंटेशन में आज देखी. हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई. मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं. जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने बताया, सेना अगले हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान की ओर से कोई भी हरकत होती है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियां पूरी तरह से क्रियाशील हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.”
तीनों सेना के प्रमुखों की जब प्रेस ब्रीफिंग होने वाली थी, तो वीडियो प्रेजेंटेशन में रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उपयोग किया गया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया. जब संवाददाताओं ने पूछा कि आखिर इसके पीछे क्या संदेश देने की कोशिश की गई है. तो सवाल के जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने रामचरितमानस के सुंदरकांड की चौपाई, ‘बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति.’ का उदाहरण दिया और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.