रांची : रांची-सीनियर आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले भी वे राज्य के डीजीपी रह चुके हैं. वे फिलहाल झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित थे.
चुनाव आयोग के निर्देश पर अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से डीजीपी पद से हटा दिया गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह को एक बार फिर झारखंड डीजीपी की जिम्मेदारी दी गयी है. नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले वे एसीबी का डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष रह चुके हैं. हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बिहार के कई जिलों में भी एसपी रह चुके हैं.