धनबाद : कार्मिक नगर में BCCL कर्मी ने लगाई फांसी, घरेलू विवाद की आशंका

dhanbad-bccl-worker-suicide

धनबाद : कार्मिक नगर स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में गुरुवार को बीसीसीएल कर्मी अमर उरांव (45) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पत्नी आशी देवी, जो एक निजी स्कूल में काम करती हैं, उन्होंने बताया कि उनके पति को शराब की लत थी।  और इसी वजह से घर में अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद अमर उरांव अपने दूसरे मंजिल पर बने कमरे में चले गए।

गुरुवार सुबह आशी देवी काम पर चली गईं। जब वे दोपहर करीब 3 बजे घर लौटीं, तो पति की खोजबीन करने लगीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि अमर उरांव ने कमरे में बिजली के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मी सुजीत कुमार चौधरी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक बीसीसीएल के गोधर नंबर 26 में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी बाहर पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बेटी घर पर ही रहती है।

सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।