धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना मोड़ में शनिवार की शाम एक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने महिला से चेन छिनतई करने का प्रयास किया। वही महिला के हो-हल्ला करने पर बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉ एके सिन्हा की पत्नी सुषमा सिन्हा थाना मोड़ के समीप गमला खरीद रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया। परंतु आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास क़िया। लेकिन तब तक बाइक सवार दो अपराधी चेन छीनने में नाकामयाब रहे और मौके पर से फरार हो गए।
जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत सरायढेला पुलिस में कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।