धनबाद : जिले में लगातार हो रही साइबर अपराध की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा साइबर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथों दबोचा। तीनों अपराधियों के द्वारा शहरी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता था। उनके पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन 6 सिम कार्ड और दो बाइक भी जब्त किया।
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि टुण्डी थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन कुमार महेश मंडल और तोपचांची थाना क्षेत्र के विनोद कुमार महतो तीनों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है इनके द्वारा पहले टुंडी थाना क्षेत्र में साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता था।
साइबर पुलिस की दबिश के बाद उन्होंने अपना इलाका शहरी क्षेत्र में बनाया और किराए के मकान में रहकर apK file, RTO challan, sbi rewardz जैसे एप्स भेज कर लोगों के मोबाइल से पहले जानकारी इकट्ठा करते थे ।उसके बाद लोगों को सायबर ठगी का शिकार बनाते थे।
पकड़े गए अपराधियों में एक 21 वर्ष का युवा सचिन कुमार जो कि खुद को छात्र बता रहा है लेकिन पुलिस के अनुसार तीनों का मास्टरमाइंड सचीन ही है और वहीं महेश मंडल जो की पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में तिहाड़ जेल की हवा खा चुका है। तीनों मिलकर काम करते थे। पुलिस जब्त मोबाइल फोन की जांच कर ठगी के शिकार लोगों का पता लगा रही है।
