धनबाद : झारखंड में धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमे सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) धनबाद के नेतृत्व में बैंक मोड़ स्थित होटल में छापेमारी की गयी। जहाँ से 9 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये गए। उनके पास से 5.80 लाख रुपये भी बरामद हुए है। सभी लोग साइबर अपराध के साथ हवाला कारोबार में संलिप्त थे।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में टीम का गठन कर बैंकमोड़ झरिया रोड स्थित द होटल कैसल में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान होटल के एक कमरे में नौ युवक मिले। उनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए। तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से 17 मोबाइल फोन जब्त किये गए। मोबाइल में अलग अलग व्यक्तियों के नाम से निर्गत विभिन्न कंपनियों के सिम लगे हुए पाए गए। विभिन्न बैंको के 23 ATM कार्ड, 01 एप्पल का आईपैड, 01 डेल कंपनी का लैपटॉप जब्त किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया कि वह लोग अपने अन्य साथियों के माध्यम से विभिन्न बैंकों का डमी खाता Arrange कराते है। उनके मोबाईल फोन की जांच करने पर वाट्सअप एव टेलीग्राम चैनल पर Investment Scam एवं Gaming app के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न बैंकों का खाता प्राप्त हुआ है। जो अलग अलग व्यक्तियों के नाम से है। ये लोग वाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल के माध्यम से @superpay, @moonpay, @dragonpay एवं @acpay जैसे फर्जी APK File लेते थे। उन्हें बैंक खाता से संबंधित डिटेल्स भेज कर अपने मोबाइल फोन में APK install कर बैंक Transaction से संबंधित OTP auto forward कर देते थे।
यह लोग Telegram के माध्यम से Investment Scam एवं Gaming app जैसे अपराध से प्राप्त अवैध धन को Binance USDT से बदलकर INR में स्थानांतरित कर अपने एजेंटों के माध्यम से खुलवाये गये विभिन्न बैंकों के डमी अकाउंट खातों के माध्यम से निकासी करते है। इनके पास से बरामद 5,80,700 (पाँच लाख अस्सी हजार सात सौ रुपये) के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त रकम साइबर ठगी एवं USDT कों INR में बदलकर निकासी किये हुए हैं।
इनके पास से बरामद मोबाइल फोनों के अवलोकन के दौरान वाट्सएप चैट में बहुत सारे ATM का फोटो विभिन्न बैंको का अकाउंट नंबर, उसके फोटो एवं विवरणी है। उक्त खाता नम्बर का NCRP एवं JMIS पोर्टल में अवलोकन करने पर जानकारी मिली कि इन खातों के विरुद्ध साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता : 01. कुमार विशाल सिंह उम्र 25 वर्ष पे० उमेश कुमार सिंह सा० पाथरडीह लोको बाजार थाना सुदामडीह जिला धनबाद, 02. अर्नव कुमार रॉय उम्र 33 वर्ष पे० अमिया रंजन रॉय सा० 814 मध्य चौक पाडा थाना लिलुवा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल, 03. सुमित कुमार उम्र 32 वर्ष पे० विक्रमा सिंह सा० लोको बाजार पाथरडीह थाना सुदामडीह, जिला धनबाद, 04. रिजवान खान उम्र 24 वर्ष पे० अल्ताफ खान सा० सुलतान नगर थाना चास जिला बोकारो, 05. राहुल कुमार रॉय उम्र 25 वर्ष पे० टाकेश्वर रॉय सा० स्वारडीह बस्ती पाथरडीह थाना सुदामडीह जिला धनबाद, 06 विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष पे० राधो प्रसाद नोनिया सा० मैन कॉलोनी नीचे माइनस नोनिया पट्टी थाना सुदामडीह जिला धनबाद, 07. मो० आसिफ उम्र 21 वर्ष पे० मो चाँद सा० सुलतान नगर थाना चास जिला बोकारो, 08 मो० मोबस्सिर आलम उम्र 24 वर्ष पे० जैनुलआब्दीन सा० कमर मखदुमी रोड नियर मदरसा थाना बैंकमोड जिला धनबाद एवं 09. राजकुमार सिंह उम्र 31 वर्ष पे० बबन प्रसाद सा० मकान नं0 259 कैलाश नगर थाना चास जिला बोकारो।
बरामद सामानों का विवरण : 17 मोबाईल फोन-सिम सहित, विभिन्न बैंको के 23 ATM कार्ड, एप्पल का 01 आईपैड, डेल कंपनी का 01 लैपटॉप, नगद 5,80,700 (पाँच लाख अस्सी हजार सात सौ) रुपये।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल : 01. प्रवीण कुमार पुनि सह थाना प्रभारी बैंक मोड़, 02 तारिक वसीम पुअनि बैंकमोड़, 03. अभय कुमार पुअनि बैंकमोड़, 04. शहबाज अंसारी पुअनि बैंकमोड़, 05. संजय कुमार कुशवाहा पुअनि बैंकमोड़, 06. सोयना सिंह मुण्डा सअनि बैंकमोड़, 07. आरक्षी -242 नरेन्द्र कुमार एवं थाना सशस्त्र बल।