झारखंड : धनबाद में व्यवसायी के फ्लैट पर ED की दबिश, कोयला व्यवसाय से जुड़े लोगों में मचा हड़कंप

Dhanbad-ED-Raid-Memco-Coal

धनबाद : झारखंड में कोयले की राजधानी कहे जाने वाले कोयलांचल में शुक्रवार की अहले सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के टीम की दबिश ने सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास दिला दिया। शहर के सदर थाना अंतर्गत मेमको मोड़ के समीप ट्रिनिटी गार्डन के फ्लैट में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शुक्रवार की सुबह एक व्यवसायी के आवास पर पहुंची है। जहां कोयला व्यवसाय से जुड़े मनोज अग्रवाल के आवास पर जांच में जुट कर व्यवसाय से जुड़े कागजात खंगाल रही है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

वहीं छापामारी की सूचना पर जिले के कई कोयला व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है। हालांकि अब तक छापेमारी की वजहों की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है, परंतु शुक्रवार की सुबह से ही ED की रेड ने कोयलांचल का माहौल और कोयला कारोबारियों तथा तस्करों में हड़कंप मचा दिया है।