झारखंड : धनबाद के गोविंदपुर में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, गोविंदपुर-निरसा हाई-वे जाम; पहुंची पुलिस

Dhanbad-Govindpur-Road-Accident

धनबाद : झारखंड में धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर-निरसा हाईवे पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेरो मोड़ के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ट्रक (हाइवा) की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुट गयी है।

बताया जाता है कि हाईवे पर गोविंदपुर से निरसा की तरफ जा रहे बाइक संख्या JH 10 CZ 6440 को ट्रक संख्या (हाइवा) T1225 JH 2784 D ने टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक का चेहरा बुरी तरह चोटिल हो गया है। जिससे उसकी शिनाख्त में दिक्कत आ रही है।

वही मामले की जानकारी मिलने पर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।