धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हैदर अली उर्फ प्रिंस खान गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके पास से ₹17,34,900 नकद राशि, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
बुधवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 60 पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी अभियान चलाया। मंगलवार को अहले सुबह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर और आसपास के कई ठिकानों पर तलाशी ली गई।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरफ़्तार आरोपी हैदर अली उर्फ प्रिंस खान के लिए ‘स्लीपर शेल’ के रूप में काम कर रहे थे और धन के लेनदेन, जमीन कब्जा व अन्य गैरकानूनी कार्यों में उसकी मदद करते थे। गिरफ़्तार आरोपियों में परवेज़ खान , सैफ आलम उर्फ राशिद, तौशीफ आलम उर्फ मूसा ,और इम्तियाज अली उर्फ लाडले शामिल हैं .चारों बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि यह गैंग धनबाद में विभिन्न व्यापारियों, पेट्रोल पंप संचालकों और ठेकेदारों से संपर्क कर अवैध कमाई को वैध रूप में दिखाने का काम करता था। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह का मुख्य सरगना प्रिंस खान विदेश में रहकर अपने सहयोगियों को दिशा-निर्देश दे रहा था।
धनबाद पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चा तेज है। एसएसपी का कहना है कि प्रिंस खान गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव हैं।
