धनबाद पहुंचे बोकारो के आईजी, कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर हुई समीक्षा बैठक

dhanbad-police-high-level-meeting

धनबाद : बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुनील भास्कर बुधवार की सुबह धनबाद पहुंचे। उनके आगमन पर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धनबाद प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक एवं आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात समाहरणालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

धनबाद आगमन के बाद पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर की अध्यक्षता में प्रक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बोकारो प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा के पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य प्रक्षेत्र के सभी जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध की वर्तमान प्रवृत्ति और पुलिस कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा करना था।

समीक्षा बैठक के दौरान आईजी सुनील भास्कर ने जिलेवार अपराध की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, चोरी, साइबर अपराध, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान दिया। आईजी महोदय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण और आम नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

आईजी महोदय ने संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना जरूरी है। उन्होंने लंबे समय से फरार वारंटियों और इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, लंबित कांडों का समयबद्ध निष्पादन करने तथा गंभीर मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने थानों में लंबित अनुसंधान को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

आईजी महोदय ने कहा कि संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों की सम्पति जब्त करने की दिशा मे भी पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने के साथ साथ विदेश भाग चुके अपराधियों के जल्द प्रत्यर्पण की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे है।

बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। आईजी महोदय ने क्रिसमस, नववर्ष, त्योहारों जनसभाओं, आंदोलन और अन्य संवेदनशील अवसरों पर विशेष सतर्कता बरतने, जन जागरूकता अभियान को निरंतर संचालित करने, सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने और खुफिया तंत्र को अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए संवेदनशील और जवाबदेह पुलिसिंग बेहद जरूरी है।

बैठक के अंत में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद प्रभात कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर सहित सभी वरीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आईजी महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की अपील की।

इस प्रक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक में एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, बोकारो एसपी हरविन्दर सिंह, रामगढ़ एसपी  अजय कुमार, गिरिडीह एसपी बिमल कुमार, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, ग्रामीण एसपी धनबाद कपील चौधरी एवं सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।