धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला में पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू सुदामडीह कॉलोनी मे बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।
परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह से अजय सिंह की आपसी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी टीटू सिंह ने अजय सिंह को गोली मार दी। घटना के बाद परिजनों ने अजय सिंह क़ो आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी टीटू सिंह फरार बताया जा रहा है।
वही पुलिस ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
