धनबाद : ट्रेन में घुसने की जंग, सीटों पर क्राउड

Dhanbad-railway-Station

धनबाद : प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर दिन प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है. दिन में जहां प्लेटफॉर्म खाली दिख रहा है, वहीं शाम होते ही भीड़ की स्थिति यह रहती है कि प्लेटफाॅर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है.

धनबाद : ट्रेन में बस घुस जाने की जंग, सीटों पर क्राउड👉👉 newsxpoz.com/dhanbad-rail…प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जाने को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर दिन प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. शुक्रवार-शनिवार की रात 00.20 बजे अचानक अनाउंसमेंट की गयी कि प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आसनसोल-कुंभ स्पेशल ट्रेन आने वाली है.

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-02-22T03:54:47.886Z

शुक्रवार की रात को भी ऐसा ही नजारा दिखा. शुक्रवार-शनिवार की रात 00.20 बजे अचानक अनाउंसमेंट की गयी कि प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आसनसोल-कुंभ स्पेशल ट्रेन आने वाली है. यह ट्रेन आसनसोल होते हुए धनबाद पहुंची थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग ही मौजूद थे. ट्रेन में सभी सवार हो गये. जिसके बाद भी ट्रेन में सीट भरी हुई थी। कोई यात्री गेट से, तो कोई खिड़की से ट्रेन में प्रवेश करता दिखा।  रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)