धनबाद : कोयलांचल में दबंगों ने सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर अपनी गलत नजर डालकर ऐतिहासिक सम्पत्तियों का आर्थिक दोहन और दुरुपयोग करने का जरिया बनाने की साजिश रचना शुरू कर दिया है। इस बाबत शहर के टिकियापाड़ा निवासी अशफाक हुसैन ने धनबाद के नगर आयुक्त को आवेदन पत्र सौंपा है।
उन्होंने बताया है कि कुछ दबंग लोगों ने नगर निगम द्वारा निर्मित रांगाटांड़ कब्रिस्तान में तकियादार के रहने के कमरा को अग्रिम राशि लेकर उसे किराया पर लगाया हुआ है। इसके एवज में ली गई सारी रकम को भी हड़प लिया गया है। इस गलत कारगुजारी का विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने बताया है कि इस बाबत पूर्व में भी लिखित शिकायत स्थानीय प्रशासन को दी जा चूकी है। जिला प्रशासन तथ्यों पर संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही अतिक्रमणकारियों के कब्जे से सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त करा कर तकियादार/चौकीदार को रहने के लिए उपलब्ध कराया जाए।
