धनबाद : धनसार में छात्र के अपहरण का प्रयास नाकाम, गौरव की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात 

dhansar-dhanbad

धनबाद : शहर के धनसार थाना क्षेत्र के बेड़ा कोलियरी स्थित निजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह एक छात्र को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। छात्र की समझदारी और साहस के कारण यह घटना टल गई।

पीड़ित छात्र गौरव भट्टाचार्य, जो आमटाल का रहने वाला है, रोजाना की तरह सुबह करीब 11 बजे स्कूल वैन से स्कूल पहुंचा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे पकड़कर खींचने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति टोपी और चेहरे पर रुमाल से ढंके हुए थे, पास के झाड़ी में एक वैन भी मौजूद था। मोटर साईकिल पर युवक नीले शर्ट पहने हुए थे। वाहन का नंबर नही देख सके।

गौरव ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरणकर्ता के हाथ को दांत से काट लिया और खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकला। वह करीब दो किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियों में छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई।

बाद में स्थानीय की मदद से गौरव को सुरक्षित स्कूल लाया गया। घटना की जानकारी स्कूल प्राचार्य को दी गई, जिन्होंने तत्काल छात्र के पिता आशीष भट्टाचार्य और धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली को सूचना दी।

सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने छात्र, परिजनों और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटे हुए है।

वही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने मीडिया को बताया की सुचना प्राप्त हुई की स्कूल के बाहर से किडनैपींग करने का प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे है यहाँ लगे आसपास CCTV कैमरा के माध्यम से जाँच की जा रही है। परिजन के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर आगे की अग्रतर करवाई की जायेगी।