धनबाद : घर में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर हुई खाक

Dhhn-Home-aaglagi

धनबाद : शहर के मनईटांड़ स्थित एक घर में सोमवार को आग लग गई। जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र में  अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि मनईटाड़ पार्क स्थित पुरोहित गोपाल व दीनबंधु झा के घर मे आग लग गई।

आगलगी की घटना में कपड़े, फर्नीचर सहित दो लाख का संपति जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

पुरोहित गोपाल ने बताया कि घर के उपरी मंजिल पर भाई दीनबंधु के साथ अलग-अलग कमरे मे रहते है।सोमवार की दोपहर सभी परिवार निचले कमरे मे थे। तभी शार्ट सर्किट से ऊपर मंजिल के मकान मे आग लग गई।

आस पास के लोगों ने धुआं उठते देख घरवालों को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। वहीं सूचना पाकर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।