झारखंड : धनबाद के ऐट लेन में आगलगी, आसमान में दिखा धुएं का गुब्बार; दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

Dhn-8Lane-Fire-Cable

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के सरायढेला थाना अंतर्गत ऐट लेन स्थित लेमन चिली के समीप हाई टेंशन केबल में भीषण आग लग गई । गुरुवार की सुबह इस भीषण आग से पूरा इलाका धुएं से भर गया। जिससे आसपास के इलाके में अनहोनी की आशंका से अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऐट लेन स्थित लेमन चिली के समीप कचरे के ढेर में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई थी। जिसके बाद आग बढ़ते फैलती हुई समीप के बिजली केबल तक पहुँच गयी। जिसके बाद केबल में आग पकड़ लिया। और देखते ही देखते आसमान में धुएँ का गुब्बार फ़ैल गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया। जिसके उपरांत अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। हालाँकि इस घटना में किसी प्रकार के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।