धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस पर निकली शोभायात्रा, मांदर की थाप पर थिरके लोग

Dhn-Aadiwasi

धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को शहरभर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा जिला परिषद से शुरू होकर न्यू टाउन हॉल तक गई।

मौके पर जेएमएम कार्यकर्ता रमेश टुड्डू ने मीडिया को बताया कि सोनोत संताल समाज की ओर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। आदिवासी समाज के हर आम और खास मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। प्राकृतिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े व मांदर पर पारंपरिक नृत्य धनबाद के सभी प्रखंडों से आए आदिवासी भाई-बहन जिला परिषद मैदान पहुँचे। धीरे-धीरे यह कारवाँ एक विशाल संस्कृत शोभायात्रा तब्दील हो गया।

शोभायात्रा जिला परिषद मैदान से निकलकर हीरापुर के हटिया मोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा। यात्रा में रमेश टुडू ने सबका उत्साह बढ़ा रहे थे।

प्राकृतिक वेशभूषा और पारंपरिक परिधान पहने आदिवासी, महिला-पुरुष, ढोल-नगाड़े और तीर कमान के साथ नजर आए. माताएं और बहनों ने मांदर की थाप पर मनमोहन गीत नृत्य पेश किया। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *