धनबाद : डीएवी कुसुंडा के शिक्षक का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, जेसी मल्लिक की घटना

Dhn-AAsta-Apartment

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसी मल्लिक में स्थित आस्था आकृति अपार्टमेंट में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। बताया जाता है कि डीएवी कुसुंडा के शिक्षक तपन सरकार का शव घर में संदिग्ध स्थिति में पाया गया।

स्थानीय लोगों की माने तो सुबह से घर का दरवाजा बंद था। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। वही पुलिस मौके पर पहुँचकर घर के दरवाजे को तोड़ा। जिसके बाद संदिग्ध स्थिति में तपन सरकार का शव घर में पड़ा मिला।

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घर के लोग धनबाद से बाहर गए हुए हैं। पुलिस द्वारा उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है।