धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदकों द्वारा जो शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे, उसकी जांच करने के निर्देश जारी किये गए। जिला अनुकंपा समिति की बैठक के जांच के दौरान पता चला कि 3 आवेदक द्वारा इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी एंड ओपन एजुकेशन अंतर्गत डॉ बी आर अंबेडकर वर्कर कॉलेज मोहलबनी, बी एन हाई स्कूल चिरकुंडा एवं ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किए गए हैं।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में डॉ बी आर अंबेडकर वर्कर कॉलेज मोहलबनी, बी एन हाई स्कूल चिरकुंडा एवं ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी संचालित नही है। साथ ही इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी एंड ओपन एजुकेशन भी मान्यता प्राप्त संस्था नहीं है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह सभी गैर मान्यता प्राप्त संस्थान प्रतीत होते हैं। इसलिए जब तक इसके वैध होने का प्रमाण प्राप्त नहीं हो जाते तब तक ऐसे आवेदकों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु समिति द्वारा अनुशंसा नही की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।