धनबाद : अभाविप कार्यकर्ताओं ने धनबाद जिला संयोजक अंशु तिवारी के नेतृत्व में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डाॅक्टर के साथ रेप और नृशंस हत्या के विरोध में टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।
अंशु तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सब सिर्फ मोमबत्तियां जला के न्याय मांग रहे है, क्यों नही एक ऐसा कानून पारित किया जा रहा है, जिससे दुष्कर्मी की रूह तक कांप जाए।
मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल ने कहा यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है डॉक्टर पूरे देश में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सीबीआई घटना की जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने में देरी न करें, जो कि डॉक्टरों द्वारा उठाई गई मांगों में से एक है।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित उपेंद्र कुमार, अखिल सिन्हा, किशोर झा, शेखर सिंह, गौरब कुमार, विशाल, कुणाल बांसफोर, आयुष झा, अनुरोध कुमार, गुड्डू कुमार, शुभम कुमार, प्रेम महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।