धनबाद : जमीन विवाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर धारदार हथियार से किया हमला, स्थिति गंभीर

Dhn-Asarfi

धनबाद : ईस्ट बसूरिया ओपी के बड़की बउआ में सोमवार को जमीन विवाद में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोरीटॉड के शिवपुरम कॉलोनी निवासी मनीष कुमार पर जमीन विवाद में पड़ोस के रोनित और सोनू कुमार पर मारने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर जमीन देखने की बात कह उक्त व्यक्ति को ले गया। जहां हमलावरों ने जमीन विवाद को लेकर तूतू-मैं-मैं होने लगी। जिसके बाद मौका पाकर रोनित और सोनू ने मनीष के गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर दिया। वही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बताते चले कि घायल मनीष कुमार पुणे के स्मार्ट क्लाउड इंफरोफक्शन प्राइवेट लिमिटेड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। कोरोना काल से उक्त व्यक्ति वर्क फ्रॉम होम के तहत अपना कार्य धनबाद से ही कर रहे है।

वही मामले की जानकारी ईस्ट बसूरिया ओपी को दे दी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।