धनबाद : आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं में विश्वास, निर्भीकता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के सभी थाना, ओपी एवं पुलिस कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखेंगे। साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आजादी के 76 वर्षों बाद भी भारत ने अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती से सहेज कर रखा है, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय पूरे विश्व की नजर भारत के लोकतंत्र पर टिकी रहती है। भारतीय निर्वाचन आयोग का स्पष्ट उद्देश्य है कि एक भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
एसएसपी महोदय ने कहा कि पुलिस प्रशासन का दायित्व है कि मतदाता बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को केवल पहचान पत्र के रूप में नहीं, बल्कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में सहभागिता के सशक्त माध्यम के रूप में देखें और बढ़-चढ़कर मतदान करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोकतंत्र को मजबूत करने, अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग देने का संकल्प लिया।
