धनबाद : विशनपुर में निजी कंपनी के कर्मी का कुएं में मिला शव, यूपी का निवासी था मृतक

Dhn-Babudih-Well

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर बाबूडीह में सोमवार की सुबह कुँए से एक शव बरामद हुआ। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशनपुर बाबूडीह स्थित लक्मन यादव के आवास में बिजली खंभा गाड़ने वाली कंपनी लेज़र पावर के कुछ कर्मी रहते है। जिनमे से एक कर्मी अरुण कुमार उर्फ लाला भी रविवार की रात खा-पीकर सो गया। देर रात उसके सहयोगियों ने उसे बिस्तर से गायब पाया तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

खोजबीन के क्रम में अरुण कुमार का चप्पल परिसर में ही एक कुएं के पास दिखा। जिससे लोगों को संदेह हुआ कि अरुण कुमार कुँए में गिर गया होगा। कुएं में खोजने के क्रम में अरुण कुमार का मृत शरीर  दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना निर्वतमान पार्षद अशोक पाल को दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है।

मृतक के सहयोगियों का कहना है कि मृतक अरुण कुमार उर्फ लाला यूपी के साजहापुर का निवासी था। वह लेज़र पावर कंपनी में कार्यरत था। सहयोगियों ने आशंका जताई है कि बीती रात मृतक ने नशा किया था। आशंका है कि नशे की हालत में वह देर रात कुएं के समीप गया है। जहां कुएँ में गिरने से उसकी मौत हो गई है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।