धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र से 6 वर्षीय मासूम के साथ एक किशोर के द्वारा घिनौना काम करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
मामले को लेकर बताया जाता है कि बारिश होने के दौरान लगभग 13 वर्षीय किशोर मासूम को बहला फुसलाकर जानवर बांधने के खटाल में ले गया और 6 वर्षीय मासूम के साथ घिनौना कार्य किया।
इसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, किशोर नौवी कक्षा का छात्र बताया जाता है । वही इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग भी सकते में है। पुलिस किशोर से पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी में जुट गए हैं।