धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत चासनाला के समीप टीना धौड़ा निवासी अनीश ओझा उर्फ सन्नी ओझा एवं माँ रूबी ओझा की सिन्दरी बलियापुर सड़क पर बीबीएम कॉलेज के निकट स्कूल ओमनी वैन के चपेट में आकर स्कूटी सवार माँ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बलियापुर पुलिस ने मृतक अनीश ओझा 26 वर्ष का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है। जबकि माँ रूबी ओझा का शव को एसएनएमएमसीएच धनबाद में शीतघर मे रखा गया है।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पिता प्रभाकर ओझा घटना स्थल पहुँचे। परन्तु पिता को माँ बेटे से भेंट नहीं हो सका। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चासनाला के के गेट टीना धौड़ा निवासी प्रभाकर ओझा का पुत्र एमएससी उतरीन अनीश ओझा उर्फ सन्नी शुक्रवार को अपने माँ रूबी ओझा का इलाज कराने के लिए स्कूटी बाईक से एसएनएमएमसीएच धनबाद गया हुआ था और बलियापुर होकर चासनाला आ रहा था। तभी सिन्दरी बलियापुर सड़क पर बीबीएम कॉलेज के निकट स्कूल वैन से स्कूटी सवार की जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें स्कूटी सवार अनीश ओझा उर्फ सन्नी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसे बलियापुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल रूबी ओझा को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान माँ रूबी देवी की भी मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर चासनाला के के गेट टीना धौड़ा में मातम छा गया है। घर में मृतक की बड़ी बहन सनम कुमारी,छोटी बहन संगम कुमारी एवं पिता प्रभाकर ओझा के सर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
