धनबाद : जमीन विवाद को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प, दर्जनों लोग घायल

Dhn-Baliyapur-lathi

धनबाद : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसानबनी गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर सेल और ग्रामीणों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। आरोप यह है कि सेल द्वारा बिना उचित मुआवजा दिए ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कार्य शुरू कराया जा रहा था। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें दर्जनों महिलाएं घायल हो गईं। कई पुरुषों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, वे अपनी जमीन पर किसी भी प्रकार का काम नहीं होने देंगे।

वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है। घायल महिलाओं का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।