धनबाद : पोखरिया से डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Dhn-Baliyapur-Pokhariya

धनबाद : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा के आमटांड में गुरुवार को पोखरिया में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। वही बच्चे की मौत से पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाघमारा आमटांड निवासी देवीलाल गोराई के पुत्र आशीष गोराई गुरुवार को पोखरिया में नहाने गया था। इसी दौरान पोखरिया में पैर फिसलने से बच्चा पोखरिया में डूब गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बलियापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।