धनबाद : बैंक मोड़ के युवक का शव चिरकुंडा में मिला, शरीर पर है चोटें

Dhn-Bank-More-Yuwak-body

धनबाद-NewsXpoz : जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरकुंडा रेलवे फाटक में समीप रविवार-सोमवार की देर रात एक युवक का शव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर SNMMCH भेज दिया है।

धनबाद : बैंक मोड़ के युवक का शव चिरकुंडा में मिला, शरीर पर है चोटें👉👉 newsxpoz.com/dhn-bank-mor…जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरकुंडा रेलवे फाटक में समीप रविवार-सोमवार की देर रात एक युवक का शव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर SNMMCH भेज दिया है।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-07T03:09:01.305Z

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरकुंडा रेलवे फाटक के समीप देर रात पुलिस ने एक शव बरामद किया। शव पर धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए है। पुलिस की माने तो धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या कर दी गई है। शरीर पर कई तरह के चोट के निशान पाए गए है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा निवासी कुंदन प्रसाद के रूप में हुई है। वही पुलिस ने शव को SNMMCH के मोर्चरी में रखवा दिया है।