झारखंड : धनबाद में दो घरों में चोरी, ले उड़े 10-15 लाख की जेवर; 4 संदिग्ध CCTV में कैद  

Dhn-Barmasiya-theif

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया शिवपुरी नगर में चोरी की एक बड़ी घटना सोमवार की सुबह सामने आई है। जहां चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर 10-15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि दोनों घरों के गृहस्वामी परिवार समेत शादी-सगाई समारोह में भाग लेने के लिए जमशेदपुर गए हुए थे। परिवार के मुताबिक घर का ताला खुले होने की सूचना डिलीवरी बॉय ने दिया। जब वह सामान डिलीवरी करने घर पहुंचा था। जिसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई।

चोरों ने घर में रखे अलमारी, पलंग-दीवान के अंदर से सोने-चांदी के गहने और एक लाख रूपए नगद चुरा ले गए। वही दूसरे घर से करीब 8-10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी हुई है।

घटनाक्रम का वीडियो समीप के ही एक सीसीटीवी में कैद हुआ है।  जिसमे चार नकाबपोश संदिग्ध की तस्वीरें दिख रही हैं। फुटेज में पाया गया है कि चोर घर की गली से निकलते समय पीड़ित के घर का बैग लिए हुए है।

भुक्तभोगी ने बताया को सगाई के सिलसिले में मेरा परिवार और मेरे नाना का पूरा परिवार जमशेदपुर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने हमारे बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई और फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू किया है।