धनबाद : दहेज की बेदी पर मौत की शिकार बनी पूर्णिमा, परिजनों ने लगाया न्याय की गुहार

Dhn-barwadda-Dahej-Maut

धनबाद : झारखंड में धनबाद शहर के बरवाअड्डा अंतर्गत नाग नगर अजबडीह की बेटी पूर्णिमा देवी (32 वर्ष) को ससुराल वालों ने मारपीट कर जहर खाने पर विवश कर दिया। जिससे इलाज के दौरान SNMMCH में शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई।

पूर्णिमा देवी के परिजन का आरोप है कि वर्ष 2010 में उन्होंने अपनी क्षमता से अधिक दान दहेज देकर बेटी पूर्णिमा की शादी कराया था। पूर्णिमा देवी की शादी चंदनकियारी में अमलाबाद ओपी अंतर्गत सुईयाडीह सिल्फॉर निवासी अजय शंकर पांडे से हुई थी।

शादी के बाद से अजय शंकर पांडे और उसके परिजन पूर्णिमा देवी से बाइक खरीदने के लिए एक लाख रुपये मायके से मांग कर लाने का दबाव बना रहे थे। जिसे पूर्णिमा देवी के मायके वाले पूरा करने में असक्षम साबित हुए।

जिससे खफा होकर अजय शंकर पांडे और ससुराल वाले लगातार मारपीट व प्रताड़ित करते थे। शनिवार को भी ससुराल में पति ने पूर्णिमा देवी को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे वह जख्मी हो गयी।

मायके वाले का यह भी आरोप है कि अति गंभीर स्थिति में पति अजय ने ही पूर्णिमा को जबरन जहर पिला दिया। जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई।

बाद में उसे झरिया के स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया। इसकी सूचना पूर्णिमा देवी के भैसुर बैजनाथ पांडे ने फोन पर पूर्णिमा के परिजनों को दी। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पूर्णिमा देवी का एक सात वर्षीय बेटा भी है। 

 पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए जिससे कि ऐसे दहेज लोभी परिवार को सजा मिल सके। पूर्णिमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।