धनबाद : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Dhn-Baseriya-Maarpit

धनबाद : जिले के गोन्दुडीह ओपी के यादव बस्ती शिव मंदिर के समीप में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।

बताया जाता है कि बसेरिया के गोन्दुडीह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसमे एक पक्ष के घायल मदन यादव ने दूसरे पक्ष के सूरज कुमार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना में एक पक्ष के मदन यादव, प्रदीप यादव, सुनीता देवी, सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है। वही दूसरे पक्ष से सूरज कुमार, शम्भू यादव, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, रवीना देवी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज SNMMCH में चल रहा है।