धनबाद : अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, हुई मौत

Dhn-Bhuda-Rani-Road

धनबाद : शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी रोड भूदा के समीप मंगलवार की रात सड़क हादसा हुआ। हादसे में 21 वर्षीय अमन कुमार रवानी की मौत हो गई। मृतक अमन कुमार मनईटांड़ के माड़ी गोदाम स्थित बैंक कॉलोनी का रहने वाला था।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अमन कुमार बाइक से मनईटांड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान रानी रोड भूदा के समीप बाइक के सामने एक अज्ञात वाहन आ गया। जिसकी चपेट में आने से अमन कुमार सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार अमन कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना पर पहुंची धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।