धनबाद-NewsXpoz : नगर निगम क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए गए फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी व्यापार की जगह बन गई है। यहां हर दिन अस्थायी दुकानें सजती हैं। कई जगहों पर स्थायी दुकानें भी बैठा दी गई है। जिस वजह से पैदल चलने वाले राहगीर अपने लिए सेफ जगह की तलाश करते रह जाते हैं। मजबुरी में उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क से यात्रा करनी पड़ती है। कभी कभी ऐसे दुकानदारों से पैदल चलने वालों की तू तू मय मय की नौबत भी आ जाती है।
शहर में आमलोगों की सुविधा के लिए लाखों खर्च से बना फुटपाथ अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ चुका है। शहर में बने फुटपाथ पर दुकानें हर दिन सज रही हैं जिसके कारण जाम की समस्या से जूझ रहे शहर में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। शहर में सड़क से लेकर बाजार तक अतिक्रमण की चपेट में हैं। लोगों के रोज की परेशानी का हल ढ़ूढ़ने में प्रशासनिक स्तर पर भी ठोस पहल नहीं हो पा रही है। इस कारण शहर के लोग फुटपाथ की सुविधा के नाम पर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
बताते चले कि शहर में दुकानदार ऐसे है, जो ट्रांसफॉर्मर के समीप जिंदगी गुजारने के लिए कारोबार कर रहे हैं। किसी भी दिन बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने पर इन लोगों के दुर्घटना की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है।
शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। लाखों खर्च कर वेंटिंग ज़ोन बनाया गया था। लेकिन इस पर अब दुकानदारों की दुकानें सजती हैं। पैदल चलने के लिए बना फुटपाथ पूरी तरह गायब हो चुका है। अतिक्रमण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होने से पूरा शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है।
नाले पर सजती है दुकानें : शहर के ओजोन गैलेरिया मॉल के सामने ऊपर फूटपाथ दुकानदारों का कब्जा है। वही सरायढेला के अधिकतम स्थानों का भी यही हाल है। शहर के कई सड़क किनारों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की वजह से आधी सड़क अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है।
अतिक्रमण के कारण लोग जाम की समस्या से जूझते हैं। दोपहर तक इन सड़कों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। बहुत जगह नाले पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से जाम पड़े नाले की सफाई करने में काफी परेशानी होती है। अब देखना यह है कि नगर निगम ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई करती है? रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)