धनबाद : करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत

Dhn-Bijli-Mistry

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोला कुसमा के पिपराबेड़ा में गुरुवार की सुबह बिजली तार जोड़ने के क्रम में एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को इलाज के लिए SNMMCH लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि पिपराबेड़ा में मोतीलाल मरांडी घर में लाइन जोड़ने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान तार में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मोतीलाल पेशे से प्राइवेट बिजली मिस्त्री था। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।