धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोद नगर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। जहां तेलीपाड़ा के रहने वाले युवक ने युवती के साथ जबरन विवाह करने और समझाने गए परिजनों के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
मारपीट की घटना में घायल सभी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट की घटना में सहरसा बिहार के रहने वाले ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर मयंक आर्यन, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर गगन कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, युवती के पिता तेलीपाड़ा शिव मंदिर निवासी प्रवीण झा व उसकी मां मुनचुन झा गंभीर रूप से घायल है।
अस्पताल में इलाजरत युवती की मां मुनचुन झा ने बताया कि तीन दिन पूर्व विनोद नगर लॉ कॉलेज के समीप रहने वाले अक्षय झा के पुत्र सन्नी झा ने जबरन उनकी बेटी के साथ शादी कर ली।
इसके अगले दिन उन्हें इस बात की जानकारी हुई. बताया कि उनका मायका बिहार के सहरसा में है। उन्होंने युवक द्वारा जबरन बेटी के साथ विवाह करने की जानकारी अपने मायके वालों को दी।
शुक्रवार को मायके वाले अपनी कार से धनबाद पहुंचे। शाम को सभी कार में सवार होकर युवक के विनोद नगर स्थित घर पहुंचे। युवक के घर में पहले से 8-10 लोग मौजूद थे। उनके पहुंचते ही लाठी डंडों से लैस सभी ने उन पर हमला कर दिया। सभी को बुरी तरह पीटा।
साथ ही एसएसबी के सब इंस्पेक्टर की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाते हुए सदर अस्पताल गए। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की सूचना धनबाद थाने के पुलिस को दे दी गई है।