SNMMCH : ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के मरीज को चढ़ा दिया बी पॉजिटिव खून, सामने आई बड़ी लापरवाही

Dhn-Blood-SNMMCH

धनबाद-NewsXpoz : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भारी लापरवाही उजागर हुई है। यहां कैथलैब में भर्ती मरीज को खून की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। निरसा निवासी दुर्गा दास को अस्पताल के कर्मियोंं ने ओ पॉजिटिव की जगह बी पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया है। मेडिकल कॉलेज में इतनी बड़ी लापरवाही से मरीज के परिजन सकते में हैं।

SNMMCH : ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के मरीज को चढ़ा दिया बी पॉजिटिव खून, सामने आई बड़ी लापरवाही👉👉 newsxpoz.com/dhn-blood-sn…शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भारी लापरवाही उजागर हुई है। यहां कैथलैब में भर्ती मरीज को खून की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-02T15:45:23.680Z

मामले का पता चलने के बाद बुधवार की दोपहर मरीज के घरवालों ने ब्लड बैंक में जाकर हो हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो ब्लड बैंक वालों ने अपनी इस गलती को सही साबित करने की कोशिश की, लेकिन जब अलग अलग ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट देखी, तब पता चला कि मरीज का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। ब्लड बैंक में जांच के दौरान कर्मियों की लापरवाही से बी पॉजिटिव लिख दिया गया था। इसके बाद ब्लड बैंक के कर्मचारियों के भी होश उड़ गए।

मरीज के घर वालों ने बताया कि मंगलवार की देर रात तबीयत खराब होने के बाद उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैथलैब में बेड नंबर 33 में भर्ती कराया गया।

जांच करने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के शरीर में खून की कमी हो रही है। इस वजह से ब्लड चढ़ाना जरूरी है। मरीज के इलाज की पर्ची में ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा हुआ है, लेकिन ब्लड बैंक में जांच के दौरान बी पॉजिटिव कर दिया गया। एक बार फिर मरीज के ब्‍लड ग्रुप की जांच की गई। इसमें भी रिपोर्ट ओ पॉजिटिव पाई गई।

इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी से पूछताछ की जा रही है। मरीज की निगरानी के लिए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं। इधर, घर वालों का कहना है मरीज के साथ कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन होगा। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)