धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के समीप शनिवार की रात अनियंत्रित कार ने डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे नाले में जा गिरी। घटना में कार संख्या जेएच10आर-5408 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आल्टो कार में चार युवक सवार थे। कार सवार सभी युवक सिटी सेंटर की ओर से आ रहे थे और कोर्ट मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार सवार सभी युवक कार छोड़कर मौके पर से फरार हो गए।