धनबाद : कोलियरियों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की लगातार शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने सोमवार को निरसा मुगमा स्थित ईसीएल के कार्यालय में पहुंची। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मी से 15 हजार रिश्वत लेते ईसीएल खुदिया कोलियरी के क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं शीतल बाउरी समेत चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को इसील मुग़मा एरिया के गेस्ट हाउस में लाकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
बताया जाता है कि खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रीशियन उमेश सिंह आज ही 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले हैं। उनसे पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय पीएफ एवं पेंशन के कागजात बनाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। उमेश सिंह ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। सीबीआई ने खुदिया कोलियरी के आसपास जाल बिछाकर अरविंद कुमार राय को पैसा देने के लिए उमेश सिंह को भेजा।
मगर अरविंद कुमार राय ने उमेश सिंह को कहा कि पैसे शीतल बाउरी को देने को दे दें। शीतल ने जैसे ही पैसा लिया वैसे ही सीबीआई उसके साथ पीएफ क्लर्क अरविंद राय के अलावे कार्यालय में मौजूद शंकर चौहान और अजय कुमार मंडल को हिरासत में ले लिया।
सभी को पूछताछ के लिए मुगमा गेस्ट हाउस ले आई है। गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक आरोपी को साथ में लेकर अन्य जगहों पर छापेमारी करने गई है।