धनबाद : महिला के गले से चेन छीनकर बाइकर्स गैंग फरार

Dhn-Chain

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर के समीप गुरुवार की रात बाइकर्स गैंग ने एक महिला को अपना निशाना बनाया। जहां अपराधियों ने शिक्षा विभाग से रिटायर महिला के गले से लगभग ढाई लाख रुपए के सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मामले को लेकर बताया जाता है कि गोमो में शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला शिक्षिका जानकी सिंह जो अब रिटायर हो चुकी है। पेंशन से संबंधित कुछ कार्य को लेकर धनबाद पहुंची थी और यहां अपने एक रिश्तेदार के आवास में ठहरी थी। रात लगभग 9 बजे घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गए। वहीं रिटायर शिक्षिका का मूलतः यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाली बताई जा रही हैं।