धनबाद : बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से छीना चेन, जांच में जुटी पुलिस

Dhn-Chain-Snatching

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुबी सर्कुलर रोड में बुधवार को महिला से बाइक सवार अपराधियों ने गले से चेन छीनकर फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ज्ञानती देवी रोज की तरह गोल्फ ग्राउंड की तरफ से मॉर्निंग वॉर्क कर घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद महिला ने काफी हो-हल्ला किया। परंतु तबतक अपराधी मौके पर से भागने में कामयाब रहे।

वही भुक्तभोगी महिला ने मामले की लिखित शिकायत सदर पुलिस को कर दिया है। वही सदर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।