भारत बंद ने ले ली धनबाद की किशोरी की जान

DHn-Child-Death

धनबाद : भारत बंद ने झारखंड के धनबाद जिले में एक किशोरी की जान ले ली। एसटी-एससी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत झारखंड बंद की वजह से जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया था. इसकी वजह से युवती को अस्पताल पहुंचने में देर हो गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनबाद के निरसा की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार (21 अगस्त) को अपने घर के समीप अज्ञात दो पहिया वाहन की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल पायल कुमारी (14) को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे. एसएनएमएमसीएच ले जाने के रास्ते में कई जगह बंद समर्थकों ने सड़क पर आवागमन ठप कर दिया था.

बंद समर्थकों की ओर से लगाये गये अवरोधकों की वजह से उन जगहों पर जाम लग गया. किसी तरह किशोरी के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. एसएनएमएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद किशोरी की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *