धनबाद : कार ने टोटो में मारी टक्कर, कार सवार युवक हिरासत में 

Dhn-Court-Road

धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड के समीप बुधवार की देर रात कार ने टोटो को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में टोटो सवार चार लोग घायल हो गए। सदर अस्पताल में तीन घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया, जबकि अधिक चोट लगने के कारण एक घायल को एसएनएमएमसीएच भेजा गया। कार सवार डीआरएम चौके की तरफ से आ रहे थे, जबकि टोटो स्टेशन की ओर जा रहा था। कोर्ट रोड में बार लाइब्रेरी के सामने दोनों गाड़ियों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद टोटो पलट गया, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कार का एक पहिया भी खुल गया। घटना की जानकारी पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे युवक और उसके एक साथी को पकड़ कर थाने लाया गया। चालक की मेडिकल जांच की तैयारी है। टोटो सवार तीन घायलों को इलाज के बाद सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया।