धनबाद : जिले के झरिया में हुए चर्चित धनंजय यादव हत्याकांड जिसे याद कर आज भी लोग सहम जाते हैं। एक अगस्त 2023 को झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ सिंह नगर निवासी धनंजय यादव की हत्या उसके घर में घुसकर उनके परिजनों के सामने बड़े ही निर्मम तरीके से की गई थी। वहीं दहशत फैलाने के लिए बमबाजी के भी आरोप लगे थे। धनंजय यादव की बहन मीना देवी के बयान पर रामबाबू धिक्कार सहित सात के खिलाफ झरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था।
झरिया पुलिस ने कतरास मोड़ निवासी धनंजय यादव हत्याकांड कांड के फरार आरोपियों के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती ५। स्थित घरों पर रविवार को ही इश्तेहार चस्पा किया गया । दो साल से सभी आरोपी फरार है।
पुलिस ने आरोपी राम बाबू धिक्कार, सुमित धिक्कार, राधा धिक्कार, पतरकी धिक्कार, रवि धिक्कार, महेश यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। सभी को 28 अप्रैल 2025 तक न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है। नही करने पर न्यायालय के आदेश से कुर्की की कार्रवाई करने की बात कही गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि मृतक धनंजय यादव पर धारदार हथियार से कुल 20 वार किये गए थे। घटना स्थल से मृतक का शव खून से लथपथ मिला था।