धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत धनसार थाना क्षेत्र के गजुआटांड़ में गुरुवार देर रात एक मोबाइल दुकानदार के साथ छिनतई और मारपीट की घटना सामने आई है। घटना में घायल सूरज कुमार गोस्वामी को गंभीर स्थिति में शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
घायल सूरज कुमार गोस्वामी ने बताया कि वह कतरास स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करते हैं। रोज की तरह गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर लौट रहे थे, तभी प्राणजीवन अकादमी स्कूल के पास दो अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने पैसे की मांग की, लेकिन सूरज ने यह कहते हुए मना किया कि वह पास ही के रहने वाले हैं। इसके बाद अपराधियों ने जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।
पीड़ित के अनुसार, अपराधियों ने उनके पास से लगभग ₹5000 नकद और एक सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। सूरज किसी तरह वहां से बचकर धनसार थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित की हालत गंभीर थी, इसलिए पहले उसे इलाज के लिए भेजा गया। अब उसका बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छानबीन में जुटी है।