धनबाद : वैसे हम आए दिन कुत्तों के हमले में घायल होने की खबर सुनते हैं। कहीं आवारा कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं, तो कभी वह वाहन से जाने वालों पर हमला कर देते हैं। इसी बीच अब जगजीवन नगर में आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए लोग गलियों से निकलना कम कर दे रहे हैं।
शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवन नगर में गुरुवार की सुबह एक आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला। जहां आवारा कुत्ते ने गुरुवार की सुबह राहगीरों को अपना निशाना बनाया। जिसमे लगभग तीन लोग बुरी तरह घायल हुए है। जिनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है। बताते चले कि पिछले दिनों जगजीवन नगर में लगभग आधा दर्जन लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया था।
मौके पर घायल प्रकाश कुमार ने कुमार ने नगर निगम के लापरवाही के कारण घटना घट रही है। जिस कारण गली-मोहल्ले के लोग भी और दहशत में जीने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार प्रकाश चौरसिया, सोनू कुमार (3), संजीत कुमार को आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया है। वही मासूम सोनू कुमार के जबड़े को कुत्ते ने नोच लिया है।
आवारा कुत्तों पर नगर निगम है बेपरवाह : इस सबके बावजूद भी धनबाद नगर निगम इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा रहा। शहर के अंदर ऐसी कोई गली और मोहल्ला नहीं जहां आवारा कुत्तों का आतंक न हो। शाम ढलने के बाद शहर के गली-मोहल्लों में पैदल या दुपहिया पर निकलना खतरे से खाली नहीं दोपहर में भी ये कुत्ते बच्चों को निशाना बनाने से नहीं चूकते।